कल दिल्ली के पांच सितारा होटल ली मेरेडियन में ओवजर्व नाउ द्वारा आयोजित सुपर तीस हेल्थकेयर समिट एंड अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया. इस भव्य एवम प्रितिष्ठित हेल्थकेयर समिट में दिल्ली एनसीआर के काफी जाने माने हॉस्पिटल उपस्तिथ रहे. पलवल से तुला हॉस्पिटल इस समिट का हिस्सा रहा. कार्यक्रम में सिर्फ विभिन्न वर्गों में नॉमिनेटेड अस्पताल ही आमंत्रित किये . होस्ट द्वारा कार्यक्रम शुरू होने पर जूरी पेनलिस्ट ने अवॉर्ड की घोषणा शुरू की।
इस अवॉर्ड फंक्शन में तुला हॉस्पिटल को दो वर्गों में नामित किया गया तथा दोनो ही वर्गों में तुला प्रथम अवार्ड लेने के कामयाब भी रहा।
तुला हॉस्पिटल, पलवल को बेस्ट डेब्यू हॉस्पिटल 2023 एवम बेस्ट इमर्जिंग हॉस्पिटल 2023 का अवार्ड मिला। ये पूरे तुला परिवार के लिए काफी गौरव का क्षण था। जैसे ही बेस्ट डेब्यू हॉस्पिटल 2023 के लिए तुला अस्पताल की घोषणा हुई सारा ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। तुला के सीईओ मनीष मधुकर, एजीएम बी दहिया तथा हैड ऑफ डिपार्टमेंट ईश्वर सिंह को अवार्ड लेने के लिए मंच पर बुलाया गया। हाल का माहौल देखते ही बन रहा था।
तुला अस्पताल के सीईओ ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की इस सम्मान का श्रेय पूरी तुला टीम को जाता है। उन्होने कहा की ये पलवल वासियों के लिए भी गौरव का विषय है की उनके शहर के अस्पताल को यह बड़ा सम्मान मिला। यह अभी मात्र शुरूआत है। आने वाले समय के लिए हमारी प्राथमिकता दिल्ली एनसीआर के बेस्ट हॉस्पिटल में शामिल होने की रहेगी। उसका आधार मरीजों का अच्छा उपचार, आधुनिक तकनीक, डॉक्टर की अच्छी टीम, अच्छी मैनेजमेंट टीम एवम एथिक्स और वैल्यू रहेंगे।
तुला अस्पताल के मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया की वहा उपस्थित लोगो में तुला अस्पताल को लेकर काफी उत्सुकता थी। अवार्ड वितरण का सिनसिला चल ही रहा था की मंच से फिर घोषणा हुई की इमर्जिंग हॉस्पिटल 2023 का अवार्ड जाता है तुला हॉस्पिटल, पलवल को। तुला अस्पताल की टीम आए और अपने दूसरे सम्मान को ग्रहण करे। ये क्षण हम सब के गौरव को मल्टीपल करने का क्षण था। मुख्य अतिथि एवम आयोजको ने अवार्ड देते वक्त तुला टीम को बधाई देते हुए कहा की आपको अनंत शुभकामनाय। आप यहां उपस्तिथ हाल में अकेले ऐसे हॉस्पिटल को जिसको दो कैटेगरी में अवार्ड मिला है। एक बार फिर सारा हाल तालियों से गूंज उठा। उपस्तीथ मेडिको प्रतिनिधियों की तुला टीम से मिलने को उत्सुकता और अधिक हो गई। कार्यक्रम समाप्ति के बाद अनेकों अस्पताल एवम मेडिको प्रतिनिधियों हमारी टीम से मिले बधाई दी और हमारे मॉडल को जानने में अपनी अथाह रुचि दिखाई।