तुला अस्पताल पलवल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत का शुभारम्भ हुआ

आज तुला अस्पताल पलवल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत का शुभारम्भ हुआ. आयुष्मान भारत का अधिकारिक शुभारम्भ जिला उपायुक्त श्रीमती नेहा सिंह ने किया. उनके साथ में सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश कुमार गर्ग एवम सिविल हॉस्पिटल से आयुष्मान इंचार्ज डॉक्टर भूपेंद्र भी रहे.
जिला उपायुक्त नेहा सिंह व् अन्य अतिथियों ने पुरे हॉस्पिटल का दौरा किया. अस्पताल में आये हुए मरीजो व् उनके परिजनों से बातचीत की व् उनका अस्पताल में क्या अनुभव है वो भी जाना. जिला उपायुक्त अस्पताल के दौरे से काफी प्रभावित दिखी.
तत्पश्चात उपस्तिथ तुला टीम को उन्होंने संबोधित किया.. अपने संबोधन में उन्होंने कहा की अस्पताल की व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, मोडुलर ऑपरेशन थिएटर , अत्याधुनिक उपकरण, साफ़ सफाई, सर्विसेज व् यहाँ का मेनेजमेंट, डॉक्टर तथा पूरी टीम वाकई शानदार है. तुला अस्पताल में आयुष्मान आने से बड़े पैमाने पर स्वास्थ लाभ मिलेगा. उन्होंने अस्पताल को शुभकामनाये देते हुए कहा की ये अस्पताल भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओ के नए मानक तय करेगा.

अस्पताल एडमिनिस्ट्रेटर ईश्वर सिंह अपने संबोधन में बताया की आयुष्मान केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसमे सरकार गरीब से लेकर माध्यम वर्गी परिवारों तक मुफ्त में 5 लाख तक का स्वास्थ लाभ या इलाज देना चाहती है. मुझे ख़ुशी है की हम भी केद्रं सरकार की महत्वकांक्षी योजना में सहभागी बने..
अधिकांश लोग अचछा स्वास्थ कवर न मिलने से उचित इलाज से बंचित रह जाते है. आयुष्मान पैनल पर आने के बाद हमारी प्राथमिकता रहेगी की यहाँ से कोई भी मरीज असंतुष्ट होकर या बिना इलाज के न जाये. हम पूरी प्रतिबधता के साथ सभी आयुष्मान लाभार्थियों का इलाज करेंगे. उपायुक्त महोदय को विश्वास दिलाया की हमारी देखरेख व् इलाज ठीक वैसे ही होगा जैसे की कैश, टीपीए या अन्य मरीजो का होता है. आम तौर पर आयुष्मान से सरकार से कम व् देरी से पैसा मिलने की वजह से प्राइवेट अस्पताल इलाज में ना नुकर करते है परन्तु हमारा ध्येय अपने मरीज को उच्च श्रेणी का इलाज देना रहेगा.
उन्होंने बताया की हमारे यहाँ सेकंड्री केयर के सभी डिपार्टमेंट फुल टाइम कार्यरत है. जिसमे मेडिसिन, इ एन टी, और्थो, जर्नल सर्जरी, डेंटल, स्त्री रोग, डायलिसिस शामिल है. पीडिया, यूरो, न्युरो तथा नेफ्रो के डिपार्टमेंट भी ज्यादातर तैयार ही है परन्तु विशेषज्ञों की टीम हमारे साथ फुल टाइम न होकर ओन कॉल उपलब्ध है. आने वाले कुछ महीनो में ये टीम भी फुल टाइम कर लेंगे.
इस कार्यक्र्म में मुख्य रूप से एसोसिएट मेडिकल डायरेक्टर डॉ राजेश मुन्डेजा, ऑपरेशन प्रमुख आलोक रावत, प्रोजेक्ट व् मेंटिनेंस प्रमुख ओमप्रकाश, डॉ हरिओम, डॉ नीरज, डॉ आशिमा मंगला, डॉ रूचि पांडेय, नर्सिंग सुपरिटेंडडेंट बीना पॉल, सी आर एम् प्रमुख वंदना, गुणवत्ता प्रमुख हिमांशु नेगी, लैब इंचार्ज दिनेश, सिक्योरिटी मेनेज़ेर राजेश, हाउस कीपिंग मैनेज़र हरीश पाठक, सोनू, प्रियंका, नितेश, आरती, सुशिल व् अन्य स्टाफ मेंबर भी रहे.