- सूजे हुए टॉन्सिल I
- टॉन्सिल का लाल होना I
- टॉन्सिल पर सफेद या पीले रंग का लेप या धब्बे I
- गले में खरास होना I
- निगलने में कठिनाई या दर्द I
- गंभीर स्थिति होने पर बोलने में कठिनाई होना I
- बुखार होना (कई बार बुखार होने की वजह से भी टॉन्सिल्स हो जाते हैं) I
- गर्दन में बढ़े हुए, कोमल ग्रंथियां (लिम्फ नोड्स) I
- एक कर्कश, दबी हुई या गले की आवाज I
- बदबूदार सांस आना I
- पेटदर्द होना I
- गर्दन में दर्द I
- गर्दन में अकड़न I
- सिरदर्द की समस्या I
अगर आपको इनमे से कोई भी समस्या हो तो आज ही तुला हॉस्पिटल में आये और हमारे ENT कंसलटेंट से परामर्श ले I