All About Root Canal Treatment (RCT) By Dr. Ashima Mangla – Tula Hospital Palwal

Root Canal Treatment (R.C.T) जिसे हम हिंदी में कहते है दांतो की नसों का इलाज I जब आपके दांत में साधारण सड़न लगती है यानी दांत के ऊपरी तेह पर ही सिर्फ दांत सड़ता है कीड़ा लगने की वजह से तो वहा से सिर्फ उस हिस्से को साफ़ करके उसमे फिलिंग कर देते है यानी मसाला भर देते है I लेकिन जब कीड़ा दांत की अंदर की सतह तक चला जाता है जिसकी वजह से हमें गरम लेने में परेशानी होती है या दर्द इतना ज्यादा होता है की वो हमारे कान या सर की तरफ जाता है या फिर गले की तरफ जाता है तो इसका मतलब दांत अंदर से ज्यादा खराब हो चूका है जिसका सिर्फ फिलिंग करने से ट्रीटमेंट संभव नहीं होगा I अगर ऐसे हम करते है तो हम अपनी परेशानी को और बड़ा लेंगे उससे और सूजन भी आ सकती है और दांत का दर्द भी असहनीय हो सकता है I उसके लिए हम रुट कैनाल ट्रीटमेंट करते है I रुट कैनाल ट्रीटमेंट वैसे दांतो की नसों का इलाज होता है I जिस तरह से दांत की ऊपरी सतह को साफ़ किआ जाता है बिलकुल उसी तरह से रुट कैनाल ट्रीटमेंट में दांत की अंदर की नसों को साफ़ किआ जाता है I उसकी सफाई करने के बाद उसमे दवाई डाली जाती है I उसके बाद उसमे अटरिफिशल नसे डाली जाती है I उसके बाद दांत के ऊपर मसाला भरके पूरा पैक करदिअ जाता है I इस ट्रीटमेंट में हमें कम से कम 3 टू 4  सिटिंग्स चाहिए होती है I बाकी निर्भर करता है दांत के इन्फेक्शन के ऊपर I होने को हम 1 सिटींग में भी RCT कर सकते है या फिर 2 से 4 सिटींग में भी RCT कर सकते है I लेकिन अगर बहुत ज्यादा पस होती है या सूजन होती है तो उससे 4 या 5 सिटींग में भी किआ जा सकता है I रुट कैनाल ट्रीटमेंट करने के बाद दांत के ऊपर कैप लगाई जाती है जिससे की दांत पूरी तरह से सुरक्षित हो जाता है I उसके टूटने की आशंका भी नहीं होती और वो आगे आने वाले कई सालो तक बिलकुल सही चलता है जिससे हमें खाने पीने में कोई परेशानी नहीं आती है और दांत एक स्वस्थ अवस्था में आ जाता है I

धन्यवाद